

भीषण गर्मी के बीच तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पानी की भारी किल्लत देखने को मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
पीने के पानी की भारी किल्लत
कन्नौज: जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण है अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में लगे सभी आरो (RO) सिस्टम लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा।
पानी के साधन पूरी तरह फेल
मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर में आधा दर्जन से अधिक आरो लगे हैं, लेकिन सभी मशीनें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। न कोई नल चालू है और न ही अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीजों को अस्पताल से करीब 500 मीटर दूर जाकर पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है।
तीमारदारों की हालत खराब, मरीज परेशान
जिन मरीजों को इलाज के लिए बिस्तर पर रहना चाहिए, उनके परिजनों को पानी की तलाश में अस्पताल परिसर से बाहर भटकना पड़ रहा है। तीमारदारों का कहना है कि इतनी बड़ी स्वास्थ्य सुविधा होने के बावजूद पीने तक का पानी न होना बेहद शर्मनाक है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन का जवाब
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. पाल ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, “ARO मशीनें खराब होने की सूचना संबंधित विभाग को दी जा चुकी है। जल्द ही इन्हें ठीक करवा दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि जब तक मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी।
लोगों की मांग
1. सभी आरो सिस्टम को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए।
2. जब तक मरम्मत नहीं होती, नियमित अंतराल पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएं।
3. अस्पताल परिसर में पेयजल की स्थायी और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।