

उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ में मलवेरी स्कूल की श्रवण बाधित छात्रा सान्वी भालोटिया को उनके उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कई मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर महराजगंज जिले का नाम रोशन किया है।
संस्कृति मंत्री ने छात्रा को किया सम्मानित
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ में मलवेरी स्कूल की छात्रा सान्वी भालोटिया को उनके उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है। सान्वी को यह सम्मान संस्कृति और कला के क्षेत्र में विभिन्न मंचों पर उनके शानदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सान्वी सिसवा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामप्रसाद भालोटिया जी की परपोती हैं। सान्वी एक असाधारण प्रतिभाशाली छात्रा हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी महारत हासिल रखती हैं। उन्होंने महराजगंज जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है और पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। हाल ही में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सान्वी की प्रशंसा की थी।
फिजियोथेरेपिस्ट को ‘Dr.’ लिखने की अनुमति पर रोक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वापस लिया आदेश
यह सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि सान्वी श्रवण बाधित हैं। उनकी यह विलक्षण प्रतिभा अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने सान्वी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कलात्मक प्रस्तुतियां समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और सरकार भी ऐसे प्रतिभावान बच्चों को मंच देने का काम कर रही है। मलवेरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सान्वी को शुभकामनाएं दीं।
Udham Singh Nagar: पत्नी ने प्रेमिका संग मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश
उन्होंने कहा कि स्कूल का कर्तव्य है कि वह हर छात्र की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने का पूरा प्रयास करे और मलवेरी स्कूल इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।
रोटरी क्लब सिसवा के सदस्य मुकेश जायसवाल ने कहा कि सान्वी का यह सफर महराजगंज की सांस्कृतिक विरासत की एक नई कहानी लिखेगा। इसके अलावा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सीबू खान, सभासद अश्वनी रौनियार, मड़वाड़ी युवा मंच के आशुतोष भालोटिया, भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार, मनीष शर्मा और मदन राजभर ने भी सान्वी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हेल्थ सप्लीमेंट के नाम पर युवती को नशा देकर की गलत हरकत, कई आरोपियों की सुनाई सजा