गोरखपुर; लोक कला साधना को मिलेगा सम्मान, आगरा की प्रो. मीना कुमारी व गोरखपुर के महेश वर्मा होंगे पुरस्कृत
लोक संस्कृति व लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित पुरवाई कला गोरखपुर की ओर से वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित पुरवाई कला सम्मान इस बार आगरा की वरिष्ठ चित्रकार प्रोफेसर मीना कुमारी और गोरखपुर के युवा मूर्तिकार महेश वर्मा को प्रदान किया जाएगा।