

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पति पत्नी पर हमला
हापुड़: जनपद के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला शमशाद रोड पर प्लॉट की सफाई करा रहे पति पत्नी पर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव डूहरी निवासी मीनू ने बताया कि उसका एक प्लॉट मोहल्ला शमशाद रोड पर है। शनिवार को अपने पति विकास चौहान के साथ प्लॉट की सफाई कराने के लिए गई थी। गांव अतरौली निवासी नितिन तोमर और गांव परतापुर निवासी राजू आकर गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट की वीडियो बनाने के लिए फोन निकाला तो फोन को छीन कर तोड़ दिया।
हापुड़ : सड़क पर दबंगों का कहर, महिला से की गई मारपीट
➡️ पति-पत्नी खाली प्लॉट की सफाई करने गए थे
➡️ कब्जे के प्रयास को लेकर दबंगों ने की जमकर मारपीट
➡️ महिला का फोन छीनकर तोड़ा, वारदात मोबाइल में कैद
➡️ कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के शमशाद रोड का मामला@Uppolice @hapurpolice #hapur… pic.twitter.com/tJWQXkKGZJ— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 15, 2025
मौके पर मौजूद लोगों ने कराया बीच बचाव
पति पत्नी को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव करने का प्रयास किया, तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद मीनू के पति विकास ने उसको पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करे। जिससे दबंग दोबारा हमला न कर सके।
क्या कहती है पुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।