Hamirpur News: अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी पर किया जानलेवा हमला, पत्नी की मौत, जिंदगी के लिए जूझ रहा पति

चिल्ली गांव में अज्ञात हमलावरों ने देर रात एक घर में घुसकर सो रहे दंपति पर लोहे के भारी हथियार से बेरहमी से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 May 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गुरुवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने देर रात एक घर में घुसकर सो रहे दंपति पर लोहे के भारी हथियार से बेरहमी से हमला कर दिया। इस क्रूर हमले में 26 वर्षीय गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 30 वर्षीय पति अनिल राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सबसे हृदयविदारक बात यह है कि इस क्रूर हमले को दंपति की तीन साल की मासूम बेटी ने अपनी आंखों से देखा। वह घर के कोने में खड़ी चीखती रही, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। बच्ची की चीखें और मासूमियत भी हमलावरों के पाशविक व्यवहार को रोक न सकी। यह दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

वहीं पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब अज्ञात हमलावरों ने अनिल राजपूत के घर में घुसकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने लोहे के हथियार से दंपति के सिर पर कई वार किए और फिर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गीता देवी ने दम तोड़ दिया था। अनिल की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें तत्काल सीएचसी राठ ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर हर संभव सबूत जुटाने की कोशिश शुरू की है। पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों का मकसद क्या था और वे कौन थे। प्रारंभिक जांच में किसी पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग सदमे में हैं और इस क्रूर वारदात की निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल और गीता एक साधारण परिवार से थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में इस तरह की क्रूरता ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू की है ताकि हमलावरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस बीच, मासूम बच्ची की देखभाल के लिए रिश्तेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Location : 

Published :