

यूपी के हमीरपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चलती ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
ट्रक में लगी आग को बुछाते फायर ब्रिगेड की टीम
हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाईवे-34 पर एक ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक सड़क किनारे एक पंचर की दुकान पर टायर में हवा भरवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकलते ही कुछ ही पलों में आग ने ट्रक के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को घेर लिया। ट्रक से उठती लपटों को देखकर राहगीरों और आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़क के दोनों ओर भागने लगे। हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन पानी खत्म होने के कारण स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इसके बाद दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गईं। तीनों टीमों ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग
ट्रक मालिक इम्तियाज़ उद्दीन, जो मौके पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि ट्रक कानपुर से माल लादकर हमीरपुर की ओर आ रहा था। मौदहा के पास चालक ने टायर की हवा चेक कराने के लिए गाड़ी रोकी थी। उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। उन्होंने बताया कि जब तक आग बुझाई गई, ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और दमकल टीम के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्य को पूरा करवाया। मौदहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट ही प्रतीत हो रहा है। ट्रक पूरी तरह जल चुका है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक मालिक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हादसे से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।