Hamirpur News: महिला से की अभद्र टिप्पणी, फिर खानी पड़ी थप्पड़ों की बौछार; जानें पूरा मामला

मौदहा कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मंडी में हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 5 June 2025, 9:12 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा युवक की सरेआम पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। घटना का कारण युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी बताया जा रहा है, जिसके चलते महिला ने गुस्से में आकर युवक को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, करीब 30 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला, युवक को लगातार थप्पड़ मार रही है, जबकि पास में खड़ी एक अन्य महिला बीच-बचाव का प्रयास करती है। युवक शर्मिंदगी में महिला से बार-बार माफी मांगता दिखाई देता है, यहां तक कि वह महिला के पैर छूकर अपनी गलती की क्षमा याचना करता है, लेकिन महिला का गुस्सा फिर भी शांत नहीं होता।

महिला पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने पहले महिला पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे आक्रोशित होकर महिला ने सार्वजनिक रूप से उसे सबक सिखा दिया। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने महिला के साहस की सराहना की है तो कुछ ने युवक के व्यवहार की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और महिला तथा युवक दोनों की पहचान की जा रही है। जैसे ही उनकी पहचान पूरी होगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं के प्रति अभद्रता

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस निष्पक्ष जांच की मांग

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और सार्वजनिक आचरण जैसे मुद्दों को लेकर समाज में चर्चा छेड़ दी है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषी को उचित सजा दिलाएगी।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 5 June 2025, 9:12 PM IST