Hamirpur News: जिला अस्पताल में इलाज के बजाय लगने लगे ठुमके, मचा हड़कंप

अस्पतालों में अब इलाज के बजाय डांस कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जहां मरीजो और उसके परिजनों को अस्पताल में शांत रहने की सलाह दी जाती है।

Updated : 30 July 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के अस्पतालों में अब इलाज के बजाय डांस कार्यक्रमो का आयोजन हो रहा है,जहां मरीजो और उसके परिजनों को अस्पताल में शांत रहने की सलाह दी जाती है। वहीं अस्पताल के जिम्मेदार खुद ढोलक की थाप पर पूरे स्टाफ के साथ नाचते नजर आते है ऐसा ही एक वीडियो जिला महिला अस्पताल का वायरल हो रहा है जहां दर्जनों स्वास्थ कर्मी अस्पताल के अंदर डांस करते नजर आ रहे है।

इलाज के लिए आये मरीज इधर उधर भटकते रहे...

मामला हमीरपुर जिला महिला अस्पताल का बताया जा रहा है जहां की सीएमएस अंजुला गुप्ता ने कुछ दिनों पहले अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया था, जिसके बाद उनकी विदाई कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल प्रांगण में किया गया, सारे अस्पताल कर्मियों ने पहले फूल मालाओं से सीएमएस का स्वागत किया फिर ढोलक में भांगड़ा बजाकर दम से डांस किया गया, डांस और शोर से मरीजों को परेशानी होती रही, इलाज के लिए आये मरीज इधर उधर भटकते रहे लेकीन किसी भी जिम्मेदार को कोई फर्क नहीं पड़ा।

साइलेंट जोन में भंगड़े में डांस करते नजर आए स्वास्थ कर्मी

जिला महिला अस्पताल को साइलेंट जोन माना जाता है, दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाली महिला मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल में शांति रखने को कहा जाता है,और कभी कभार उनके साथ सिर्फ फोन से बात करने में अभद्रता तक कर दी जाती है,ऐसे में सीएमएस की विदाई पार्टी में घंटो ढोलक बजती रही,स्टाफ हंसी ठिठोलो के बीच डान्स करते रहे,अस्पताल में इलाज करने की जिम्मेदारी सँभलने वाले कर्मी भी मरीजो को छोड़ कर इस विदाई पार्टी का हिस्सा बने रहे और जब कार्यक्रम खत्म हुआ तब जाकर डॉक्टर और नर्स मरीजो को देखने अपनी डियूटी कमरे में पहुँचे।

मामले की जांच कर की जाएगी कार्यवाही

जिला महिला अस्पताल में हुए रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग की किरकिरी हो रही है ,अब जिले के स्वास्थ विभाग के आलाधिकारी सीएमओ डॉ गीतम सिंह मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है ,लेकीन सवाल यह उठता है क्या इतने बड़े आयोजन की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी को क्यो नही हुई,क्यों वीडियो वायरल होने के बाद ही कार्यवाही की बात कही गयी।

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के सम्मान में उतरे समाजवादी महिला कार्यकर्ता, मौलाना साजिद रशीदी पर FIR की मांग तेज

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 30 July 2025, 4:21 PM IST