

शादी के बहाने से घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने तांडव मचाया इसके साथ लड़की और ज्वेलरी और लड़की लेकर फरार हो गये है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: प्रदेश भर में अब बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिर एक बार शादी समारोह के बीच फिर एक बार बदमाशों का तांडव देखा गया। ऐसा नजारा उत्तर प्रदेश के महराजगंज से देखने को मिला है। यहां शादी समारोह के बीच अचानक एक घर में कुछ लोग घुस गए, उसके बाद अंदर तो हुआ उससे सब हैरान है। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या?
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवनिया गांव से एक युवती को शादी के बहाने बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया है। घटना के समय घर में रखी नकदी और कीमती जेवरात भी आरोपियों द्वारा ले जाने की बात कही जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता की मां मनोरमा राय पत्नी स्वर्गीय मनोजित राय, निवासी ग्राम सिसवनिया, ने थाना कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री प्रिया राय की शादी के लिए घर में दो लाख रुपये नकद तथा सोने के कई जेवरात (दो हार, दो चेन, अंगूठी व कान की झाल) रखे गए थे।
29 अप्रैल की रात लगभग 3 बजे गौरव चाहर नामक युवक अपने परिजनों कुलदीप, सनी, रवि, विमलेश और कमलेश उर्फ कल्लू के साथ कार से उनके घर आए और शादी का झांसा देकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती ले गया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और गौरव ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद से युवती का कोई सुराग नहीं है। मनोरमा राय को जानकारी मिली है कि आरोपी आगरा जनपद के मलपुरा थाना क्षेत्र के ककुआ गांव के निवासी हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं देखने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती है। साथ ही अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें।