Greater Noida Nikki Murder: निक्की की मौत को लेकर आरोपी पति ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस के सामने खड़े हुए कई सवाल, पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी विपिन भाटी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। भागने की कोशिश करते वक्त पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट लगी। आरोपी पर पत्नी निक्की को जलाकर मारने का आरोप है। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 August 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

Greater Noida: दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रहे विपिन भाटी की रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने हाल ही में अपनी पत्नी निक्की को दहेज की मांग को लेकर कथित तौर पर जलाकर मार डाला था। पुलिस द्वारा जब उसे घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया।

मुझे कोई पछतावा नहीं- आरोपी पति

वहीं एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पति विपिन ने मामले को लेकर कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा है। वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है।"

हिरासत से भागने की कोशिश में था

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को ज़िंदा जलाकर मारने वाले आरोपी पति विपिन का पुलिस का एनकाउंटर हो गया। घटना के दौरान विपिन को पुलिस थिनर की बॉटल बरामद कराने ले जा रही थी, जो उसने हत्या में इस्तेमाल की थी। तभी विपिन ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन जब विपिन नहीं रुका तो जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई, जो उसके पैर में जा लगी। घायल हालत में उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि रूपबास गांव निवासी भिकारी सिंह की बेटियां कंचन (29) और निक्की (27) की शादी वर्ष 2016 में सिरसा गांव निवासी रोहित और विपिन से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य घरेलू सामान दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़िता निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों को उनके पतियों व ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। आरोप है कि दहेज के लालच में उन्हें कई बार बेरहमी से पीटा गया और पंचायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।

मृतका की बहन कंचन ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। कंचन का आरोप है कि सास ने पहले खुद ज्वलनशील पदार्थ लिया और फिर उसे विपिन को पकड़ाया, जिसने निक्की के ऊपर डालकर आग लगा दी। इस दौरान निक्की के गले पर भी हमला किया गया।

बहन ने वीडियो में कैद की घटना

कंचन ने बताया कि उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा और किसी की एक न सुनी। उसने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले फोर्टिस और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ, मृतका निक्की के पिता ने एनकाउंटर की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, "जो अपराधी होता है, वो भागने की कोशिश करता ही है। विपिन भी अपराधी है और उसे सजा मिलनी चाहिए। अब तक की जांच में थिनर की बोतल और अन्य सबूत भी बरामद किए जा चुके हैं।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 24 August 2025, 2:32 PM IST