मेरठ में 95 वर्षीय दादी की दुश्मन बनी लड़कियां, एसएसपी के दरबार पहुंचा मामला, जानें पूरा मामला

बुजुर्ग महिला को न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी कार्यालय की चौखट पर दस्तक देनी पड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 June 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

मेरठ: मेरठ के शिवशक्ति नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला को न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी कार्यालय की चौखट पर दस्तक देनी पड़ी। पीड़िता राजदुलारी शर्मा ने अपनी ही दो पोतियों पर मारपीट करने और जमीन जबरन हड़पने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राजदुलारी शर्मा ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। परिवार की संपत्ति का बंटवारा उन्होंने काफी सालों पहले ही कर दिया था। दो बड़े बेटे (विनोद और संजय) को उनका हिस्सा दिया जा चुका है। वहीं छोटे बेटे सतीश के हिस्से की ज़मीन उन्होंने अभी भी अपने नाम पर रखी हुई है। इसी संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हुआ।

दादी को मारना चाहती हैं लड़कियां

राजदुलारी का आरोप है कि सतीश की बेटियां रेनू और पूनम जबरन इस संपत्ति को अपने नाम कराना चाहती हैं। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो दोनों पोतियों का व्यवहार हिंसात्मक हो गया। बुजुर्ग महिला ने दावा किया कि उनके साथ कई बार मारपीट की गई। यहां तक कि उनकी हत्या करने की भी कोशिश की गई।

पुलिस ने नहीं की मदद तो पहुंची एसएसपी ऑफिस

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले रेनू और पूनम उन्हें जबरन रजिस्ट्रार कार्यालय ले गई और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। जब उन्होंने इनकार किया तो उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। इस घटना की शिकायत उन्होंने संबंधित थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

अब मिला कार्रवाई का आश्वासन

न्याय न मिलने पर राजदुलारी ने एसएसपी कार्यालय का रुख किया। वहां उन्होंने अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई और सुरक्षा की मांग की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :