जंगीगंज में कांवड़ियों के लिए भव्य सेवा शिविर, डीआईजी विंध्याचल और कमिश्नर ने किया निरीक्षण

भदोही जनपद के जंगीगंज क्षेत्र में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 28 July 2025, 6:40 PM IST
google-preferred

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के जंगीगंज क्षेत्र में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, माँ कामाख्या धाम शक्तिपीठ के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री महंत सुमेर गिरी महाराज एवं राष्ट्रीय सचिव  महंत दयानंद गिरी जी महाराज के निर्देशन में कांवड़ियों की सेवा हेतु दयानंद गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भव्य कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़...

इस निशुल्क शिविर में कांवड़ियों के लिए दवा वितरण, भोजन, जलपान, आराम की व्यवस्था सहित स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। सावन माह भर चलने वाले इस सेवा शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

गोरखपुर में यहां युवाओं को मिलने जा रहा बड़ा है तोहफा, चमकेगा भविष्य; जानिए कैसे?

साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा

श्रावण के तीसरे सोमवार के शुभ अवसर पर डीआईजी विंध्याचल मंडल आर.पी. सिंह, कमिश्नर, तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी ने दयानंद गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा शिविर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक है। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की।

श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर

इस अवसर पर भदोही जनपद के लोकप्रिय भजन गायक राजेश परदेसिया ने शिव भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके भजन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

शिविर में सेवा कार्यों में लगे प्रमुख सहयोगियों में सोनू मिश्रा, नागेंद्र पांडेय, अनुज गुप्ता, साजन, अरुण, दीपक, मोनू गुप्ता सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी ने मिलकर कांवड़ियों की सेवा को एक पुण्य कार्य मानते हुए तन-मन-धन से योगदान दिया। यह सेवा शिविर श्रावण मास की महत्ता और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा है, जो आने वाले वर्षों में भी कांवड़ यात्रा के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता रहेगा।

रिश्वत में चॉकलेट लेकर पहुंचीं एकेडमी, अब बनीं विश्व चैंपियन; पढ़ें दिव्या देशमुख की दिलचस्प कहानी

 

Location : 
  • Bhadohi

Published : 
  • 28 July 2025, 6:40 PM IST