जब भरी चौपाल में DM ने सचिव-लेखपाल को खड़े कर ग्रामीणों से पूछा ये लोग गांव में आते भी है क्या? जानिए फिर क्या हुआ

नौतनवा तहसील क्षेत्र में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा ने जब ग्रामीणों के बीच सचिव और लेखपाल से सीधा सवाल-जवाब किया, तो अधिकारी पसीने-पसीने हो गए। डीएम ने साफ कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में गाँव-गाँव तक पहुँचना चाहिए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 September 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

Nautanwa (Maharajganj): जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र के नईकोट ग्रामसभा में “प्रशासन आपके द्वार” योजना के तहत शनिवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें डीएम संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा पहुंचे। चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। लेकिन इस दौरान डीएम का रुख बेहद सख्त दिखा और उन्होंने गाँव स्तर के अधिकारियों की जमकर क्लास ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम चौपाल के बीच जब योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हो रही थी, तभी डीएम ने सचिव अखण्ड सिंह को ग्रामीणों के सामने खड़ा कर पूछा – “ये गाँव में आते भी हैं या नहीं?”। डीएम के इस सवाल पर पूरा माहौल खामोश हो गया। ग्रामीणों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी सचिवों का पंचायत स्तर पर रोस्टर लगाया जाए, ताकि जिम्मेदारी तय हो सके।

महराजगंज में DM और SP ने किया फ्लैग मार्च, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

इसी तरह डीएम ने गाँव के लेखपाल से भी ग्रामीणों की राय पूछी। इस बार ग्रामीणों का जवाब सकारात्मक मिला, जिससे डीएम कुछ हद तक संतुष्ट नजर आए। लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि प्रशासनिक अमला जनता से जुड़े और योजनाओं का लाभ हर हाल में योग्य लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करे।

ग्राम चौपाल के दौरान जनकल्याण शिविर और स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें 2-2 स्वयं सहायता समूहों को आरएफ और सीआईएफ, तीन समूहों को सीसीएल प्रदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 219 मरीजों की जांच, 38 लोगों की विशेष जांचें, 6 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 4 बच्चों का टीकाकरण और 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

महराजगंज: फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में अब तक 418 किसानों को किसान सम्मान निधि, 377 ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, 207 को वृद्धावस्था पेंशन, 445 को पात्र गृहस्थी और 21 को अंत्योदय कार्ड का लाभ दिया जा चुका है। वहीं 165 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास और 8 को मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिला है।

Location :