गोरखपुर के शोध छात्र को काशी में मिला सम्मान, ‘काशी के घाट’ पर दिए भाषण में पाया तीसरा स्थान

गोरखपुर के अखिलेश मिश्रा ने काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता में ‘काशी के घाट’ विषय पर भाषण देकर जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला क्षेत्र के ग्राम पतरा निवासी और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पुराण-इतिहास विभाग के शोध छात्र अखिलेश कुमार मिश्रा ने जिले और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘काशी के घाट’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिले स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि शोध छात्र अखिलेश कुमार मिश्रा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने अखिलेश को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले वरूणा पार जोन में आयोजित प्रतियोगिता में अखिलेश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिले स्तर पर उन्होंने काशी के घाट विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

वहीं विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अखिलेश मिश्रा ने क्षेत्र का बढ़ाया नाम

कार्यक्रम के दौरान, अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उनका लक्ष्य काशी की संस्कृति और घाटों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके पूर्व भी अखिलेश मिश्रा ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषण प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

इन प्रतियोगिताओं में हासिल किया स्थान

इसके अलावा, उन्होंने नेशनल संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, शास्त्रार्थ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल संस्कृत ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

ग्रामीणों में खुशी का माहौल

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जोन स्तर पर गायन में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अखिलेश मिश्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि गांव का युवा भी परिश्रम और लगन से राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकता है। क्षेत्र में अखिलेश की इस सफलता पर ग्रामीणों और परिवार में हर्ष का माहौल है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 July 2025, 1:34 PM IST

Advertisement
Advertisement