Gorakhpur: वांछित गैंगस्टर आशुतोष कुमार गिरफ्तार, संगठित अपराध पर एसएसपी का कड़ा प्रहार

संगठित अपराध पर सख्ती से नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। खोराबार पुलिस ने उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया।

Gorakhpur: संगठित अपराध पर सख्ती से नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। खोराबार पुलिस ने उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मच गई है।

ऑपर हुआ सफल 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नायर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष खोराबार इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। उ0नि0 रविशंकर तिवारी, कांस्टेबल पिंटू चौहान और मनोज कुमार तिवारी की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपराध की जड़ तक पहुँचने वाला यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

गोरखपुर में बड़ी लापरवाही, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, स्थानीयों में रोष

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशुतोष कुमार पुत्र रामदयाल निवासी भीटी खोरिया, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। आशुतोष पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। थाना खोराबार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 722/2025 धारा 2(ख)(XI)(XVII)/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वह नामजद वांछित था। इसके अलावा उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 443/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 3(5), 111 बीएनएस अधीन गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। यह आपराधिक इतिहास दर्शाता है कि आरोपी ने क्षेत्र में संगठित अपराध की जड़ें मजबूत करने का प्रयास किया था।

कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद

पुलिस टीम ने सटीक इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी की रणनीति तैयार की और समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे उसके नेटवर्क और सहयोगियों पर भी कार्रवाई संभव हो सकती है।

Gorakhpur: मिशन-शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित

अभियुक्त की गिरफ्तारी को गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि संगठित अपराध में लिप्त कोई भी व्यक्ति कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। एसएसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा यह अभियान अपराधियों के लिए चेतावनी और कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में पुलिस की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 December 2025, 7:19 PM IST