

गोरखपुर में शाहपुर में चोरी के मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: शाहपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 340 ग्राम सोना, 287 ग्राम चांदी और 1,11,110 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में उ.नि. संजय सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार मामला 22 मई 2025 का है, जब पीड़ित अपने घर को ताला लगाकर दिल्ली गए थे। 1 जून 2025 को लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके घर का ताला तोड़कर लोहे की अलमारी से जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी। इस आधार पर थाना शाहपुर में मुकदमा संख्या 270/2025, धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर कुन्दन कुमार, जो पीड़ित के घर तीन वर्षों से ड्राइवर था, को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि कुन्दन को घर में रखे जेवरात और नकदी की जानकारी थी। उसने अपने दो साथियों, राजकुमार उर्फ राज और विकास उर्फ बड़े, के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने घर के 30 कमरों में से केवल एक कमरे का ताला तोड़ा, जहां आभूषण और नकदी रखी थी।गिरफ्तार अभियुक्त:कुन्दन कुमार, पुत्र बुद्धि लाल, निवासी गंगा नगर, थाना शाहपुर, गोरखपुर।वांछित अभियुक्त:राजकुमार उर्फ राज, पुत्र लक्ष्मण, निवासी गायत्री नगर के पीछे, बघेल कॉलोनी, थाना शाहपुर, गोरखपुर।विकास उर्फ बड़े, पुत्र अज्ञात, निवासी नकहा नंबर 01, मंदिर के बगल, थाना चिलुआताल, गोरखपुर
।बरामदगी:340 ग्राम सोना287 ग्राम चांदी1,11,110 रुपये नकद मुकदमे में धारा बढ़ोतरी:
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई है। पुलिस अन्य दो फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।