Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: गोरखपुर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

निवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत बांसगांव–खजनी मार्ग पर भिउरी चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में भटवली इंटरमीडिएट कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता बिहारी प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Gorakhpur: गोरखपुर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Gorakhpur: शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत बांसगांव–खजनी मार्ग पर भिउरी चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में भटवली इंटरमीडिएट कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता बिहारी प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बिहारी प्रसाद मूल रूप से थाना पिपराइच क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में खजनी क्षेत्र के कटघर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को वे अपनी मोटरसाइकिल से कॉलेज से घर लौट रहे थे। जब वे भिउरी चौराहे के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

Gorakhpur: हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में गोरखपुर मंडल प्रदेश में अव्वल, जनपद टॉप फाइव में

टक्कर इतनी भीषण थी कि बिहारी प्रसाद सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल गोरखपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विद्यालय और क्षेत्र में शोक की लहर

हादसे की खबर मिलते ही भटवली इंटर कॉलेज में शोक का माहौल छा गया। सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बताया कि बिहारी प्रसाद न केवल एक कुशल शिक्षक थे, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी थे। उनका स्वभाव मिलनसार और शिक्षा के प्रति समर्पित था। विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जाने से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

परिवार में मातम और प्रशासन से मांग

मृतक बिहारी प्रसाद अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियां छोड़ गए हैं, जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री का विवाह हो चुका है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Gorakhpur: देवउठनी एकादशी पर सरयू तट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शुभ कार्यों का होगा पुनः आरंभ

जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की। बिहारी प्रसाद के निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।

Exit mobile version