हिंदी
जनपद गोरखपुर में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2025 में पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। इसी क्रम में पूरे वर्ष के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत 100 अभियोग दर्ज करते हुए 439 अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
बीते वर्ष में अपराधियों पर बड़ा एक्शन
Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2025 में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के नेतृत्व में जिले भर में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इसी क्रम में पूरे वर्ष के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत 100 अभियोग दर्ज करते हुए 439 अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
एसएसपी कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित कुल 13,08,11,246 रुपये (13 करोड़ 08 लाख 11 हजार 246 रुपये) की संपत्ति को धारा 14(1) 40पी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है। पुलिस का यह कदम अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
थानावार आंकड़ों पर नजर डालें तो गीडा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 10 अभियोगों में 42 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद रामगढ़ताल थाना में 7 अभियोगों में 47 अभियुक्त, कैंट थाना में 7 अभियोगों में 32 अभियुक्त, खोराबार में 31 अभियुक्त तथा शाहपुर में 29 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया।
पिपराईच में 6 अभियोगों में 27 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई हुई, जबकि गोरखनाथ, तिवारीपुर और एम्स थाना क्षेत्रों में भी संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसा गया।
गोरखपुर पुलिस ने शातिर अपराधी आदित्य सिंह को दबोचा, जानें किस वारदात में काट रहा था फरारी?
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की कार्रवाई प्रभावी रही। चौरीचौरा, गोला, चिलुआताल, झंगहा, सिकरीगंज और गगहा जैसे थाना क्षेत्रों में सक्रिय गिरोहों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं खजनी थाना क्षेत्र में भी एक अभियोग में दो अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने स्पष्ट किया कि जनपद में संगठित अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ न सिर्फ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, बल्कि उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर आर्थिक रूप से कमजोर करने की रणनीति पर लगातार काम हो रहा है।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 60 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नए शेड्यूल के बारे में
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि गोरखपुर को अपराधमुक्त और सुरक्षित जनपद बनाया जा सके।