Gorakhpur Politics: खजनी में सपा नेता घनश्याम राव ने जनसंपर्क अभियान को दी धार, इन मुद्दों पर हुए मुखर

जनपद के खजनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम राव ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया। गांव-गांव और गली-गली पहुंचे घनश्याम राव ने आमजन से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र के समग्र विकास का भरोसा दिलाया।

Gorakhpur: जनपद के खजनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम राव ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया। गांव-गांव और गली-गली पहुंचे घनश्याम राव ने आमजन से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र के समग्र विकास का भरोसा दिलाया।

इन मुद्दों पर दिया जोर

जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान युवाओं, छात्रों, किसानों और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखा। घनश्याम राव ने कहा कि खजनी विधानसभा लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रही है और अब यहां बदलाव का समय आ गया है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 60 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नए शेड्यूल के बारे में

उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर शिक्षा को सबसे अहम मुद्दा बताते हुए “उच्च शिक्षा मुफ्त शिक्षा अभियान” की घोषणा की। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद निशुल्क उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र केवल पैसों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे, यही समाजवादी पार्टी की सोच है। शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकता बताया।

घनश्याम राव ने किया ये ऐलान

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी घनश्याम राव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि खजनी विधानसभा के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए पूरे क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक दवाओं की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि ग्रामीण और वंचित तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

जनसंपर्क के दौरान घनश्याम राव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखकर विकास की नई दिशा तय करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खजनी विधानसभा को विकास के मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

बीते वर्ष में गोरखपुर पुलिस का एक्शन, इतने गैंगस्टरों पर कार्रवाई, 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

स्थानीय लोगों ने भी उनके प्रस्तावों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यदि ये योजनाएं धरातल पर उतरीं तो क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकती हैं। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि खजनी विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है और आने वाले समय में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 January 2026, 6:41 AM IST

Advertisement
Advertisement