Gorakhpur Police की बड़ी कार्रवाई: शातिर चोर गिरफ्तार, चार मुकदमों का हुआ खुलासा

पुलिस ने चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व तीन स्कूटी बरामद करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज चार मुकदमों का पर्दाफाश हो गया है।

Gorakhpur: गोरखपुर के थाना कैण्ट पुलिस ने चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व तीन स्कूटी बरामद करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज चार मुकदमों का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी करने वाले गैंग पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नवीन कुमार राय व टीम द्वारा यह सफलता हासिल की गई। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमों में धारा 317(2) बढ़ाते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वाहन चोरी से जुड़े चार मामले खोले गए
गिरफ्तार आरोपितों ने वर्ष 2020, 2024 एवं 2025 के बीच अलग-अलग स्थानों से स्कूटी एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

25 अक्टूबर 2025 को शिकायतकर्ता द्वारा खड़ी की गई स्कूटी चोरी हुई थी, जिसका मुकदमा थाना कैण्ट में पंजीकृत है।

07 जनवरी 2020 को वादी के घर के बरामदे से स्कूटी चोरी की गई थी।

21 जुलाई 2024 को घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हुई, जिसका मुकदमा पिपराइच में दर्ज है।

30 अप्रैल 2025 को नौका विहार पर खड़ी मोटरसाइकिल को चोर लेकर फरार हो गए थे।अभियुक्तों की पहचान

सुधीर कुमार निवासी कुशीनगर, हाल पता आवास विकास थाना एम्स, गोरखपुर ,आशीष राय निवासी नन्दानगर (नया गाँव) थाना एम्स, गोरखपुर

बरामदगी 1 , मोटरसाइकिल ,03 स्कूटी

पुलिस टीम ,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नवीन कुमार राय, सुंधाशुं सिंह, अवनीश पांडेय, आशीष कुमार दूबे, सुनील यादव तथा कांस्टेबल उदय सरोज व सुनील यादव की संयुक्त मेहनत से यह कार्रवाई सफल रही।

पुलिस पूछताछ में उम्मीद है कि और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान शहरवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने कहा है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी दशा में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 November 2025, 1:05 AM IST