गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी…बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश…11 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार,पढिए पढिए पूरी खबर

गोरखपुर :  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले की कैंट पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शानदार सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से न केवल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।

क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर शुरू किए गए वाहन चोरी रोकथाम अभियान के तहत यह उपलब्धि हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में कैंट थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामनरायन चौरसिया (निवासी लोटन, सिद्धार्थनगर) और संजय मौर्या (निवासी अमहट, सिद्धार्थनगर, हाल निवासी यादव लॉज, नखास चौक, गोरखपुर) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और ये कैंट थाने में दर्ज छह चोरी के मामलों में वांछित थे।

चोरी के बाद ये वाहन नेपाल में बेच दिए...

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अभियुक्त यूट्यूब से लॉक तोड़ने और वाहन स्टार्ट करने की तकनीक सीखते थे। इसके बाद ये सुनसान और भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे विशाल मेगामार्ट, गोलघर, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, बैंक रोड और पीवीआर मॉल से मोटरसाइकिलें चुराते थे। चोरी के बाद ये वाहन नेपाल में बेच दिए जाते थे। बरामद मोटरसाइकिलों में 4 अपाचे, 3 पल्सर, 3 बुलेट और 1 टीवीएस शामिल हैं।

सफलता पर पुलिस की सराहना..

इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह, अवनीश पांडेय, आशीष कुमार दुबे, अशोक यादव, रवि प्रकाश कुँवर और सिपाही मंगलदीप यादव व संजीत यादव की टीम ने अहम भूमिका निभाई। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 112/303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की तत्परता और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी। स्थानीय लोगों ने इस सफलता पर पुलिस की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

“मेरा रेशम, मेरा अभिमान” अभियान के तहत एरी रेशमकीट पालन पर हुआ प्रशिक्षण, 84 किसानों ने लिया हिस्सा

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 2 August 2025, 8:59 PM IST

Advertisement
Advertisement