गोरखपुर : अवैध देशी शराब की बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, 23 डिब्बा बंटी-बबली के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,पढिए पूरी खबर

अवैध देशी शराब की बिक्री पर पुलिस का शिकंजा
गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को सहजनवां पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 23 डिब्बा बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दियप्रा
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपनिरीक्षक धनश्याम उपाध्याय, कांस्टेबल पारस एवं कांस्टेबल संजय यादव के साथ संदिग्ध व्यक्तियों तथा वारंटियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि भरपूरवा बगीचे के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है और निर्धारित मूल्य से 10 रुपये अधिक लेकर शराब की बिक्री कर रहा है।
रायबरेली में खुली प्रशासन की पोल, एक सप्ताह भी नहीं टिकी नई-नवेली सड़क; अब राहगीर हो रहे परेशान
न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 23 डिब्बा बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई, जिसे वह अवैध रूप से बेच रहा था। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपनी पहचान बहराइची पुत्र रामजतन, निवासी भीटी रावत, थाना क्षेत्र सहजनवां के रूप में बताई। पुलिस ने शराब की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
Maharajganj News: सिसवा को तहसील बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, व्यापार मंडल ने किया ये बड़ा ऐलान
अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप
थानाध्यक्ष सहजनवां ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।