Gorakhpur News: सर्पदंश ने छीनी युवक की जिंदगी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गोरखपुर के गोला उपनगर में जहरीले सर्पदंश से एक शराब दुकान कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। समय पर इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 July 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला उपनगर के चंद चौराहे पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। चौरी चौरा निवासी 40 वर्षीय दिलीप जायसवाल, जो स्थानीय कंपोजिट शराब की दुकान पर मुनीब के रूप में कार्यरत थे, उनकी जहरीले सर्प के दंश ने जान ले ली। इस हृदयविदारक घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया, जिसमें उनकी पत्नी और तीन बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) अब असहाय अवस्था में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार देर शाम दिलीप दुकान में रखे फ्रीजर का स्विच बंद करने गए। इसी दौरान उनके पैर में किसी जहरीले जीव ने काट लिया। शुरुआत में दिलीप को लगा कि यह चूहे का काटा है। उन्होंने सहयोगी को बुलाकर फ्रीजर को ठोका, तो एक चूहा भागता दिखा। उन्होंने कटे स्थान पर टेप लगा लिया, लेकिन आधे घंटे बाद जहर शरीर में फैलने लगा। उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी और हालत बिगड़ने लगी।सूचना मिलते ही दुकान मालिक और अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दिलीप को इलाज के लिए दोहरीघाट ले जाया गया।

वहां डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया, लेकिन जहर का असर इतना तेज था कि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। रात करीब 10 बजे गोला सीएचसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण जहरीले सर्प का दंश बताया।

पुलिस ने की कार्रवाई

दूसरी तरफ, घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस तुरंत सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दिलीप अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दिलीप परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और उनकी अचानक मृत्यु ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरा शोक है।

सर्पदंश: एक गंभीर खतरा

यह घटना एक बार फिर सर्पदंश के खतरों को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्पदंश के तुरंत बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाना जरूरी है, क्योंकि समय पर इलाज जान बचा सकता है। इस दुखद घटना ने समाज को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया है। गोला और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Location : 

Published :