77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद गोरखपुर में देशभक्ति, अनुशासन और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण) मा० श्री स्वतंत्र देव सिंह ने शिरकत की।

संविधान की प्रस्तावना दोहराई गई
Gorakhpur: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद गोरखपुर में देशभक्ति, अनुशासन और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण) मा० श्री स्वतंत्र देव सिंह ने शिरकत की। उनके साथ अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परेड की सलामी ली। सुसज्जित परेड, अनुशासित कदमताल और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। परेड में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसने पुलिस बल की तत्परता, एकजुटता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने संविधान की मूल भावना—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दोहराई। यह क्षण पुलिस बल के लिए प्रेरणादायी और गौरवपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, पुलिस अधीक्षक क्राइम, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, क्षेत्राधिकारी लाइंस सहित जनपद के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र की मजबूती में पुलिस की भूमिका को रेखांकित किया।
गोरखपुर: वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
मुख्य अतिथि मा० श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और जनता की सुरक्षा के लिए उनका समर्पण सराहनीय है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का जज्बा, अनुशासन और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिसने 77वें गणतंत्र दिवस को जनपद गोरखपुर में यादगार बना