गोरखपुर में फूटा दारोगा का सिर, जानिए लड़की से छेड़खानी का पूरा मामला

गोरखपुर में पुलिस पर पथराव के दौरान दरोगा का सिर फट गया, जबकि एक अन्य एसआई भी घायल हो गए। यह घटना तब घटी जब पुलिस छेड़खानी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी। पथराव में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 11:51 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र का सरैया ब्लॉक रोड बीते दिन रविवार शाम रणक्षेत्र में बदल गया। जहां, छेड़खानी की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर मनबढ़ युवकों ने अचानक पथराव कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हमले में सब इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव का सिर फट गया, वहीं उनके साथी एसआई प्रमोद यादव को भी चोटें आईं। पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक महिला राहगीर की स्कूटी भी टूट गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

दरअसल, सरैया ब्लॉक रोड पर किराए के मकान में रह रही एक युवती ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ स्थानीय युवक लंबे समय से उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं। शनिवार रात युवती की मां काम से बाहर गई थी, तभी आरोपित युवकों ने घर के सामने पटाखे छोड़कर उसे डराने की कोशिश की। रविवार सुबह मां के लौटने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी और मामला पुलिस तक पहुंचा।

पाक को हराकर भारत बना बेताज बादशाह: अखिलेश यादव ने खास अंदाज में टीम इंडिया को दी बधाई, कहा- एकता जीत की बुनियाद…

शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस

शिकायत की जांच के लिए एसआई शिवकुमार यादव और एसआई प्रमोद यादव रविवार दोपहर बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर थाने भेजा ही था कि अचानक दर्जनों लोग एकत्र हो गए और पीड़िता के घर को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान हमलावरों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर बरसाए। पथराव में दरोगा शिवकुमार यादव का सिर फट गया और प्रमोद यादव की गर्दन में चोटें आईं। पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान ब्लॉककर्मी उर्मिला यादव अपनी स्कूटी से गुजर रहीं थीं, उन्हें भी पथराव में नुकसान हुआ।

छह लोग हिरासत में

सूचना मिलते ही सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात काबू में किए और छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इलाके में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। हालांकि घटना को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए।

जागरण से लौट रहे श्रद्धालू नहीं पहुंचे वापस घर, खिड़की काटकर निकाले गए शव; जानें कैसे हुआ ये हादसा

सीओ अनुराग सिंह का कहना है कि पुलिस पर पथराव नहीं हुआ, बल्कि शिकायतकर्ता महिला के घर पर हमलावरों ने पथराव किया था। पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को तितर-बितर किया। उन्होंने कहा कि दरोगा को चोट लगने और गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की घटना का इससे कोई संबंध नहीं है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 September 2025, 11:51 AM IST