Gorakhpur News: टोल बचाने के चक्कर में भारी वाहनों ने बढ़ाया संकट, जाम को लेकर जनता में भारी आक्रोश

टोल टैक्स बचाने के लिए भारी वाहनों द्वारा शॉर्टकट रास्तों का प्रयोग अब आम जनता के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 5:44 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद में टोल टैक्स बचाने के लिए भारी वाहनों द्वारा शॉर्टकट रास्तों का प्रयोग अब आम जनता के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। खजनी, कौड़ीराम, सहजनवा, सिकरिगंज, बांसगांव, पिपरौली, जैतपुर और नगावा जैसे क्षेत्रों में हर दिन कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मरीजों से भरी एंबुलेंसें भी इस जाम में फंस जाती हैं। इसकी वजह से व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

टोल चोरी से दोहरी मार

वहीं बिहार, बनारस और मिर्जापुर से आने वाले लोडेड ट्रक कौड़ीराम से होते हुए खजनी मार्ग से सहजनवा निकल जाते हैं, जिससे वे दो से तीन टोल प्लाजा की फीस बचा लेते हैं। इसी तरह, लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जीरो पॉइंट से यू-टर्न लेकर कौड़ीराम के रास्ते टोल बचा रहे हैं। इस अवैध मार्ग परिवर्तन के चलते न केवल सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि संकरी सड़कों पर जाम का संकट भी बढ़ता जा रहा है। जैतपुर चौराहे पर तो स्थिति इतनी भयावह है कि दो लेन की सड़कों पर भारी वाहनों और छोटे वाहनों के बीच जगह की जद्दोजहद आम हो गई है।

मरीजों की जान पर बन आई आफत

दूसरी तरफ, जाम की इस भयावहता का सबसे अधिक असर मरीजों और आपातकालीन सेवाओं पर पड़ रहा है। कई बार एंबुलेंस घंटों फंसी रह जाती हैं, जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है। हाल ही में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के पास भगवानपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से हुए हादसे में दो युवकों की जान चली गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए।

प्रशासन को लेकर जनता में गुस्सा

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। न तो नियमित चेकिंग हो रही है और न ही टोल चोरी रोकने के उपाय किए गए हैं। इस मुद्दे को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में भी कई बार उठाया गया, लेकिन कोई बदलाव अब तक नजर नहीं आ रहा।

वहीं स्थानीय नेताओं और व्यापारियों की मांग

व्यापारी नेता रामबृक्ष बर्मा, मदन सिंह और अनिल पांडेय सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जाए और टोल चोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। खजनी के निवासी रामजी बर्मा ने भी प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की है ताकि जाम में फंसे मरीजों की जान बचाई जा सके।

विशेषज्ञों का मानना है कि टोल चोरी को रोकने के लिए हाईवे पर नियमित निगरानी, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्गों का कड़ाई से पालन होना जरूरी है। साथ ही खजनी, कौड़ीराम और सहजनवा जैसे प्रमुख इलाकों में सड़कों के चौड़ीकरण और फ्लाईओवर के बनने से जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी।

Location :