हिंदी
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज रफ्तार मिल गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जारी मतदेय स्थलों की प्रकाशित सूची पर मिले सुझावों व आपत्तियों के बाद गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
Gorakhpur: गोरखपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज रफ्तार मिल गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जारी मतदेय स्थलों की प्रकाशित सूची पर मिले सुझावों व आपत्तियों के बाद गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसदों, विधायकों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरे जनपद की मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिया गया।
सभा में विधायक पिपराइच महेन्द्रपाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, सांसद बांसगांव के प्रतिनिधि सुनील पासवान तथा सांसद गोरखपुर के निजी सचिव शिवम् द्विवेदी सहित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्यीय दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने सुझाव रखे, जिन पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यकतानुसार संशोधन भी किए गए।
सर्वसम्मति से जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में नए सिरे से मतदेय स्थलों की संख्या तय की गई। कई विधानसभाओं में मतदेय स्थलों के क्रमांक में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए। अंतिम संशोधन के बाद कुल मतदेय स्थलों की संख्या अब 4047 हो गई है, जो पहले 3679 थी। इससे निर्वाचन कार्य अधिक सुव्यवस्थित और सुगम होने की उम्मीद है।
विधानसभा वार संशोधित मतदेय स्थल क्रमांक
320 कैम्पियरगंज: 393 → 438
321 पिपराइच: 408 → 449
322 गोरखपुर शहर: 417 → 457
323 गोरखपुर ग्रामीण: 399 → 435
324 सहजनवां: 421 → 451
325 खजनी (अ.जा.): 407 → 455
326 चौरीचौरा: 364 → 403
327 बांसगांव (अ.जा.): 405 → 444
328 चिल्लूपार: 465 → 515
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सहयोग का आग्रह किया, ताकि चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ पूर्णतः व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से तैयार की जा सकें।
इस बड़े संशोधन को चुनावी तैयारियों की दिशा में जिले के लिए अहम कदम माना जा रहा है।