Gorakhpur News: कोचिंग जाते समय करते थे छेड़खानी, छात्रा ने ऐसे सिखाया सबक, जानें पूरा मामला

गोरखपुर के खजनी में छात्रा ने तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी और पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानिये क्या है पूरा मामला?

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 July 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां गांव की एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई। बताया जा रहा है कि छात्रा रोजाना कस्बे में कोचिंग पढ़ने जाती थी। लेकिन कुछ दिनों से बाइक पर सवार तीन युवक उसका पीछा कर रास्ते में छेड़खानी कर रहे थे। पहले तो छात्रा ने नजरअंदाज किया, लेकिन युवकों की हिम्मत बढ़ती गई। कभी रास्ता रोक लेना, तो कभी अश्लील इशारे कर परेशान करना उनकी रोज की आदत बन गई थी। इसके बाद, छात्रा ने यह बात घरवालों को बताई, लेकिन मना करने के बावजूद युवकों की हरकतें बंद नहीं हुईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को हिम्मत जुटाकर छात्रा ने देर शाम खजनी थाने पहुंच कर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि बाइक संख्या यूपी 53 ईआर 3296 पर तीन युवक सवार होकर उसका पीछा करते थे और रास्ते में फब्तियां कसते थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी और पीछा करने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

पुलिस का कहना है कि बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी खजनी अनुप सिंह ने बताया कि छात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में इस तरह की हरकतों पर रोक लग सके।

छात्रा के साहस की हो रही सराहना

वहीं इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज है। परिजन और स्थानीय लोग छात्रा के साहस की सराहना कर रहे हैं कि उसने चुप रहने के बजाय कानून का सहारा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर लड़कियां डरकर चुप रह जाती हैं, जिससे ऐसे मनचलों का हौसला बढ़ता है। लेकिन छात्रा ने जिस हिम्मत के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, उसने अन्य छात्राओं के लिए भी मिसाल पेश की है।

पुलिस ने छात्रा को आश्वस्त किया है कि उसे सुरक्षा दी जाएगी और मनचलों को सलाखों के पीछे भेज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location :