

गोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को अगवा कर कैद में रखने का गंभीर आरोप परनई गांव के एक व्यक्ति पर लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
थाना गोला
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अगवा कर कैद में रखने का गंभीर आरोप परनई गांव के एक व्यक्ति पर लगाया है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित पति ने गोला थाने में तहरीर देकर बताया कि 7 मई को दोपहर करीब दो बजे, परनई गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र रमाकांत, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, जो मां के गायब होने के बाद से लगातार रो रहे हैं और सदमे में हैं। पति ने अपनी तहरीर में बताया कि उसने जब अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, तो एक अन्य नंबर से कॉल करने पर पत्नी ने रोते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती अगवा किया गया है और एक अंधेरे कमरे में कैद कर रखा गया है। पत्नी ने यह भी कहा कि आरोपी आशीष उसे लगातार बदनाम करने और सामाजिक रूप से अपमानित करने की धमकियां दे रहा है।
आरोपी ने शिकायत करने पर दी धमकी
पीड़ित ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि आशीष एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस डर के कारण पीड़ित और उसका परिवार भय के साये में जी रहा है। पति ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और अपनी पत्नी को आरोपी के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाने की गुहार लगाई है। इस मामले ने न केवल पीड़ित परिवार को हिलाकर रख दिया है, बल्कि आसपास के गांवों में भी सनसनी फैला दी है।
पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज
इस संबंध में गोला थाने के कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 84, 351(3) और 127(2) के तहत आशीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कोतवाल ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित महिला को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।