Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: गोरखपुर में उठी बड़ी मांग, ग्रामीण लोगों ने सरकार को दी बड़ी चुनौती

खजनी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। ख़जनी क्षेत्र के पूर्व जिलापंचायत सदस्य राजेन्द्र सेठ नेता हृदय नारायण पांडेय शिवम पांडेय ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सीधी गुहार लगाई है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Gorakhpur News: गोरखपुर में उठी बड़ी मांग, ग्रामीण लोगों ने सरकार को दी बड़ी चुनौती

Gorakhpur: खजनी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। ख़जनी क्षेत्र के पूर्व जिलापंचायत सदस्य राजेन्द्र सेठ नेता हृदय नारायण पांडेय शिवम पांडेय ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सीधी गुहार लगाई है। इस संबंध में ग्राम साखडाड़ बाबू निवासी नेता हृदय नारायण पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजते हुए क्षेत्र के विकास की तीन प्रमुख मांगें रखी हैं।

पत्र में कहा गया है कि खजनी-रामपुर मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है, लेकिन संकरी सड़क होने के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग का चौड़ीकरण क्षेत्र के हजारों लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है। हृदय नारायण पाण्डेय ने निवेदन किया है कि इस सड़क को तत्काल चौड़ा कराया जाए।

पटना में विकास कार्यों पर सवाल, मल्टी मॉडल हब के सामने सड़क ध्वस्त, जान जोखिम में

दूसरी बड़ी मांग रामपुर-खजनी मार्ग से कोडियाड चौराहा होते हुए साखडाड़ बाबू-सिसई-चिलौना संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की है। यह मार्ग भी ग्रामीणों की आवाजाही का अहम हिस्सा है। संकीर्ण होने के कारण बड़े वाहन निकलना तो दूर, बरसात में छोटे वाहन तक फंस जाते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से न केवल आवाजाही में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार व शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

तीसरी मांग राजदेव गौड़ के घर से लेकर हृदय नारायण पाण्डेय के घर तक लगभग 500 मीटर आरसीसी सड़क निर्माण की है। गांव के इस हिस्से में कीचड़ और गड्ढों की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को बरसात में चलना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने इसे जीवन-जरूरत से जुड़ा मुद्दा बताया है।

सुप्रीम कोर्ट से झटका: कश्मीरी हिंदुओं को आयु सीमा में छूट नहीं, जानें क्या बोली अदालत

ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार ने अब तक प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है, लेकिन खजनी क्षेत्र के इन मार्गों की हालत आज भी बदहाली की गवाही देती है। मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि जल्द से जल्द सड़क चौड़ीकरण और आरसीसी निर्माण को मंजूरी देकर क्षेत्र की जनता को राहत दी जाए।

लोगों को उम्मीद है कि उनकी पुकार प्रदेश सरकार तक पहुंचेगी और जल्द ही सड़क सुधार कार्य शुरू होगा।

 

 

Exit mobile version