

ज्वेलरी दुकान से 390 ग्राम सोना गबन करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गोरखपुर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत राजघाट थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी दुकान से 390 ग्राम सोना गबन करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कृष वर्मा उर्फ कृष्णा वर्मा और दिनेश गौड के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से गबन किया गया 390 ग्राम सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना राजघाट थाना क्षेत्र की है, जहां एक ज्वेलरी दुकान के मालिक ने 1 मई 2025 को 448 ग्राम सोना हॉलमार्किंग के लिए भेजा था। यह सोना दुकान के कर्मचारी कृष वर्मा को सौंपा गया था, लेकिन हॉलमार्किंग के बाद वह सोना लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक की शिकायत पर राजघाट थाने में मुकदमा संख्या 89/2025, धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के मार्गदर्शन में राजघाट थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में स्वाट और एसओजी के जांबाज अधिकारी शामिल थे। कड़ी मेहनत और सूझबूझ से पुलिस ने अभियुक्तों कृष वर्मा और दिनेश गौड को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से 390 ग्राम गबन किया गया सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इस आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस को भी जोड़ा गया।
कौन हैं गिरफ्तार अभियुक्त
जानकारी के अनुसार, कृष वर्मा उर्फ कृष्णा वर्मा पुत्र सोनू वर्मा, गोरखपुर, थाना राजघाट, बसंतपुर फुल्की गली का रहने वाला है। वहीं दिनेश गौड पुत्र भोनू गौड थाना राजघाट के रायगंज उत्तरी का निवासी है।
जांच टीम में ये रहे शामिल
इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा, स्वाट प्रभारी मनीष कुमार यादव, एसओजी प्रभारी सूरज सिंह, उमाशंकर कन्नौजिया, विकास कुमार, आशुतोष वर्मा सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के पास से चोरी किया गया सोना भी बरामद किया गया है।