गोरखपुर: नवनिर्मित मकान में बड़ा हादसा, पाइट से गिरकर राजगीर मिस्त्री की दर्दनाक मौत

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सुरदापार राजा में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नवनिर्मित मकान की दिवाल जोड़ते समय पाइट से गिरकर एक राजगीर मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सुरदापार राजा में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नवनिर्मित मकान की दिवाल जोड़ते समय पाइट से गिरकर एक राजगीर मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ी तरया निवासी राजू (45 वर्ष), पुत्र भिखारी प्रसाद पेशे से राजमिस्त्री था। मंगलवार को वह सुरदापार राजा स्थित जयप्रकाश भारती के नवनिर्मित मकान में दिवाल जोड़ने का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर लगभग एक बजे काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पाइट से सीधा नीचे जा गिरा। गिरते ही उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

Gorakhpur Crime: इंडियन ऑयल गीडा में ट्रक चालकों का बवाल, मानदेय बढ़ोतरी की मांग पर कामकाज किया ठप

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजू अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में वृद्ध पिता के अलावा 16 वर्षीय एक बेटी है, जिसकी जिम्मेदारी अब पूरी तरह परिवार पर आ गई है। अचानक हुए इस हादसे से गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की स्थिति है। पड़ोसियों का कहना है कि राजू मेहनती, शांत स्वभाव का व्यक्ति था और पिछले कई वर्षों से राजगीरी का काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों की कमी और लापरवाही बहुत बार बड़े हादसों की वजह बनती है। यदि कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम होते, तो शायद राजू की जान बच सकती थी। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Cyber Crime in Gorakhpur: बड़े साइबर क्राइम का पर्दाफाश, पकड़ा गया ऑनलाइन गेमिंग ठगी का गिरोह

राजू की असामयिक मृत्यु से परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद दयनीय हो गई है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। हादसे ने पूरे सुरदापार राजा गांव को झकझोर कर रख दिया है, जहां हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 December 2025, 8:36 PM IST