गोरखपुर: गीडा थाने के हत्या केस में आरोपी मोहम्मद हुसैन को आजीवन कारावास, जानें पूरी खबर

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2023 में थाना गीडा क्षेत्र में दर्ज हुए हत्या के सनसनीखेज मुकदमे में अदालत ने सख्त फैसला सुनाते हुए … पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2023 में थाना गीडा क्षेत्र में दर्ज हुए हत्या के सनसनीखेज मुकदमे में अदालत ने सख्त फैसला सुनाते हुए आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी जामिया नगर मदरसा के पास, थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को अपराध का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा 40,000 के अर्थदंड से दंडित किया है।

अभियुक्त ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया

जानकारी के मुताबिक,   यह फैसला मा0 अपर सत्र न्यायाधीश  विशेष न्यायाधीश भ्र0 नि0 अधि0 कोर्ट सं0-04, जनपद गोरखपुर ने सुनाया। न्यायालय ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य और गवाहियों से यह स्पष्ट सिद्ध हुआ कि अभियुक्त ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। अदालत ने यह भी माना कि विवेचक और पुलिस द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट एवं साक्ष्य पूरी तरह से अपराध को सिद्ध करने में सक्षम रहे।

“मैं यूपी पुलिस में हूं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता”…ग्रेटर नोएडा में दरोगा की बीवी ने सुनाई अवैध संबंध की दास्तान

मामला न्यायालय में ठोस तरीके से प्रस्तुत

इस मामले में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में विवेचक उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्र, थाने के पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी ने अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और सटीक विवेचना के परिणामस्वरूप यह मामला न्यायालय में ठोस तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे अपराधी को सजा दिलाई जा सकी।

आरोपी के दोष सिद्ध करने के लिए प्रेरित

वहीं, इस मुकदमे की पैरवी में अपर जिला सरकारी अधिवक्ता (ADGC)  अतुल कुमार शुक्ल व  धर्मेंद्र कुमार दूबे का अमूल्य योगदान रहा, जिनकी कानूनी दक्षता और मजबूत तर्कों ने न्यायालय को आरोपी के दोष सिद्ध करने के लिए प्रेरित किया।

कानपुर में SSC की तैयारी कर रहे छात्र ने छोड़ी दुनिया, मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल्स, पुलिस ने कहा- गर्लफ्रेंड के चक्कर में…

साक्ष्यों के आधार पर त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि “ऑपरेशन कनविक्शन” का उद्देश्य केवल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन्हें न्यायालय से दोषसिद्ध कराना है, ताकि समाज में अपराधियों के मन में कानून का भय कायम हो सके। इस निर्णय से पुलिस व न्यायिक व्यवस्था में आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे मामलों में ठोस विवेचना व साक्ष्यों के आधार पर त्वरित न्याय दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 5 October 2025, 12:15 PM IST