

गोरखपुर में खजनी तहसील क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनही महुरांव में शनिवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: खजनी तहसील क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनही महुरांव में शनिवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर केक काटा तथा शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बौद्धिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गुरु की महिमा भगवान से भी अधिक
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.पी. चौरसिया ने कहा कि आदिकाल से ही शिक्षक समाज को दिशा देने का कार्य करते आए हैं। शिक्षक और शिक्षा ही मानव जीवन को संभालने का साधन है। गुरु की महिमा भगवान से भी अधिक बताई गई है। उन्होंने कहा कि "गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय" जैसी उक्ति इस बात को प्रमाणित करती है कि शिक्षक ही जीवन को सार्थकता प्रदान करते हैं।
शिक्षा को ग्रहण करने के लिए छात्रों को पात्र
नारायण त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा को ग्रहण करने के लिए छात्रों को पात्र की तरह होना चाहिए, ताकि वे शिक्षा को संचित कर सकें। उन्होंने कहा कि अनुशासन शिक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है और विद्यार्थी को सदैव अनुशासन में रहकर ही ज्ञानार्जन करना चाहिए।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. निलाम्बुज सिंह, प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. अरुण कुमार नायक, अभियान्यु राजन, अरुण कुमार सिंह, रोली सिंह, शैलेंद्र कुमार, पुष्पा मिश्रा, सौम्या मौर्य, नसीमा बानो, एकता सिंह, प्रतिभा दुबे, सुमंत मौर्य और बबिता मौर्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षकों का सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज के निर्माण में योगदान देने वाला सच्चा मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और उपस्थित जनों ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और गुरु ही वह शक्ति हैं जो जीवन में प्रकाश भरते हैं।
गोरखपुर: ईद मिलादुन्नबी पर नगर पंचायत उनवल में जुलूस के साथ दिया गया ये संदेश, जानें पूरी खबर