

शुक्रवार को नगर पंचायत संग्रामपुर उनवल और खजनी में इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश का पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: शुक्रवार को नगर पंचायत संग्रामपुर उनवल और खजनी में इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश का पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाले गए, जिनमें मुस्लिम समुदाय ने अमन और शांति का संदेश दिया।
जुलूस में गूंजे नारे, फैली भाईचारे की खुशबूनगर पंचायत के पूरब टोला और पश्चिम टोला से शुरू हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी ने नई बाजार और टेकवार चौराहे का भ्रमण किया।
जुलूस में शामिल
अकीदतमंदों ने "मरहबा शल्ले अला, आका की आमद मरहबा, ताहा की आमद मरहबा" जैसे नारों से माहौल को आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण बनाया। जुलूस में शामिल लोगों ने पैगंबर साहब के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हुए एकता और शांति का पैगाम दिया।
पैगंबर साहब की शिक्षाएं हैं प्रेरणा का स्रोत
मदरसा हिमायतूल उलूम के उस्ताद हाफिज मोहम्मद सरवर ने बताया कि करीब 1500 वर्ष पहले, जब दुनिया अंधकार और बुराइयों में डूबी थी, तब अल्लाह ने अपने आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया में भेजा। उन्होंने बुराइयों को खत्म कर मानवता को जीवन जीने का सही रास्ता दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी अकीदतमंदों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जिन्हें अपनाकर लोग अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं।
इन लोगों ने बढ़ाया जश्न का उत्साह
जुलूस और कार्यक्रमों में पूर्व प्रधान तईयब अहमद, सदर मोहम्मद अतिउल्लाह खान, जॉइंट सेक्रेटरी मौलाना हसरत अली, जावेद अहमद, डंपी खान, मुहम्मद तकिउल्लाह, मुहम्मद रशिद अहमद, मुहम्मद सद्दाम, पप्पू, बबलू, नागा खान, शहंशाह शेख, बबल खान, हाजी करीमुल्ला, पूर्व सभासद जमरुल्हा, सभासद अज्जू खान सहित तमाम लोग शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन की रही कड़ी निगरानी
खजनी क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके साथ उप निरीक्षक जयराम यादव, जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल सचिन कुमार, दीपक गौड़, रविंद्र यादव, आकाश गौड़, हिरण यादव और महिला कांस्टेबल प्रतिमा सहित पीएसी बल के जवान मुस्तैद रहे।
शांतिपूर्ण आयोजन ने दिया एकता का संदेश
यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बना, बल्कि आपसी भाईचारे और शांति का संदेश भी दे गया। नगर पंचायत उनवल और खजनी में इस पर्व ने समुदायों को एकजुट करने का काम किया, और पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था ने इसे और भी सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया।