उत्तर प्रदेश के पहले सिटी पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन आज गोरखपुर के बसंतपुर में किया गया। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने क्लिनिक का शुभारंभ किया। यहां प्रतिदिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी। इस पहल से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीक उपलब्ध होंगी।

उत्तर प्रदेश के पहले सिटी पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन
Gorakhpur: गोरखपुर जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश का पहला सिटी पॉलीक्लिनिक आज गोरखपुर के बसंतपुर क्षेत्र में स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने किया। यह पॉलीक्लिनिक नगरीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उद्घाटन समारोह में एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, एडिशनल सीएमओ डॉ. अरुण कुमार चौधरी, पॉलीक्लिनिक की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मेधा पांडे, नगर स्वास्थ्य अधिकारी विनय पांडेय, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडे सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और अधिकारी मौजूद रहे।
इसके साथ ही स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जायसवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह पॉलीक्लिनिक शहर की आम जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के नजदीक मिलें। सिटी पॉलीक्लिनिक इसी सोच का परिणाम है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि सिटी पॉलीक्लिनिक बसंतपुर को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित किया गया है। यहां प्रतिदिन दो विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार गोरखपुर शहर के बसंतपुर, हुमायूंपुर और पुर्दिलपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सिटी पॉलीक्लिनिक विकसित किए जाने हैं। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में सबसे पहले गोरखपुर ने इस योजना को साकार किया है।
डॉ. झा ने बताया कि इस सिटी पॉलीक्लिनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ अलग-अलग दिनों में मरीजों को परामर्श देंगे। इससे मरीजों को विशेषज्ञ इलाज के लिए जिला अस्पताल या बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
यूपी में कोहरे ने किया कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस हादसा; चारों तरफ मची अफरा-तफरी
उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के बच्चों की आंखों की जांच की गई। इस पहल को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए अधिकारियों ने इसे एक सराहनीय प्रयास बताया।
सीएमओ डॉ. झा ने बताया कि विभाग का लक्ष्य अगले एक महीने के भीतर शहर के शेष दो सिटी पॉलीक्लिनिक भी शुरू करने का है। इससे गोरखपुर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और मजबूत होगा और आम नागरिकों को समय पर विशेषज्ञ इलाज उपलब्ध हो सकेगा।