हिंदी
जनपद के औद्योगिक क्षेत्र गीडा के सेक्टर-13 की रूंगटा एजेंसी (रूंगटा इंडस्ट्रीज) में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। ब्रान ऑयल उत्पादन करने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान तक पहुंचने लगीं। हादसे के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
गीडा औद्योगिक क्षेत्र में लगी भयानक आग
Gorakhpur: जनपद के औद्योगिक क्षेत्र गीडा के सेक्टर-13 की रूंगटा एजेंसी (रूंगटा इंडस्ट्रीज) में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। ब्रान ऑयल उत्पादन करने वाली इस फैक्ट्री में आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान तक पहुंचने लगीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाकर अन्य साथियों को सतर्क किया और प्रारंभिक प्रयास करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों को जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। कर्मचारियों के सुरक्षित बाहर निकलते ही घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। समाचार लिखे जाने तक आठ दमकल गाड़ियां फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थीं। तेज़ लपटों और लगातार उठते धुएं के कारण आग पर नियंत्रण की कोशिशें चुनौतीपूर्ण बनी हुई थीं।
दमकल कर्मियों के अनुसार फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने से आग और भी भड़क गई, जिससे इसे नियंत्रित करने में समय लग गया।
UP Crime: गोरखपुर में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर
घटना की जानकारी मिलते ही गीडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
इस भीषण अग्निकांड में भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फैक्ट्री में रखे कच्चे माल, मशीनरी और तैयार उत्पादों का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ चुका है। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
UP Crime: गोरखपुर में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी, पढ़ें पूरी खबर
दमकल विभाग आग बुझाने में लगातार जुटा हुआ है और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त टीमों को भी अलर्ट रखा गया है। घटना ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और आग से बचाव उपकरणों की उपलब्धता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।