गोरखपुर: ग्रामीण विधानसभा में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 323 विधानसभा के तीन बीएलओ 100% फीडिंग पर सम्मानित

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले 323 विधानसभा के तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सम्मानित किया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले 323 विधानसभा के तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सम्मानित किया। तीनों बीएलओ ने 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र फीडिंग कर न सिर्फ विधानसभा का लक्ष्य समय से पहले पूरा किया, बल्कि जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए मिसाल भी पेश की।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक, समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की सफलता का आधार बीएलओ होते हैं, जो जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर विस्तृत सत्यापन, संपर्क और डेटा अपलोडिंग का कठिन दायित्व निभाते हैं। उन्होंने कहा, “निर्वाचन प्रक्रिया में त्रुटिहीनता सबसे महत्वपूर्ण है। यह टीम अपने उत्कृष्ट समर्पण और समयबद्ध कार्यशैली से साबित करती है कि कठिन लक्ष्य भी टीम भावना और गंभीरता से आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।”

प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन

डीएम दीपक मीणा ने तीनों बीएलओ की विशेष सराहना करते हुए कहा कि इनका प्रदर्शन न सिर्फ 323 विधानसभा को मजबूती देता है, बल्कि जिले के लिए गौरव की बात भी है। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता सूची के अद्यतन को नई गति मिली है, और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता, निष्ठा और फील्ड स्तर पर सक्रियता ही सफलता का मूल मंत्र है।

Gorakhpur: डीएम ने नगर निगम में अधिकारियों संग की बैठक, एसआईआर में तेजी लाने के दिए निर्देश

सम्मानित बीएलओ ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण, सुपरवाइजरों के मार्गदर्शन और जनता के सहयोग ने उनके कार्य को आसान बनाया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और वे भविष्य में भी निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए हर दायित्व को पूरी ईमानदारी और दक्षता के साथ निभाएंगे।

Gorakhpur News: महिला आरक्षी से जबरन रंग लगाने की कोशिश…पुलिसकर्मी दोषी,जानें पूरी मामला

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो हरि प्रकाश श्रीवास्तव, संबंधित सुपरवाइजर और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया और कहा कि जिले में मतदाता सूची को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 November 2025, 5:02 PM IST