Gorakhpur News: 45 मिनट में सेवानिवृत्त लेखपाल के घर से 84 लाख गायब, क्या है पूरा मामला?

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त लेखपाल के घर 45 मिनट तक चली डकैती से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 84 लाख की लूट की। पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 January 2026, 12:13 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में सोमवार शाम कानून-व्यवस्था की गंभीर तस्वीर सामने आई, जब नकाबपोश बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त लेखपाल के घर करीब 45 मिनट तक बेखौफ लूटपाट की। इस दौरान परिवार को बंधक बनाकर महिलाओं पर पिस्तौल तानी गई, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। वारदात के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस गश्त व सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैसे हुई वारदात

पीड़ित सेवानिवृत्त लेखपाल बालेंद्र सिंह (70) के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे दो युवक दरवाजा खटखटाकर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने पिस्तौल तान दी। विरोध करने पर पिस्तौल की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया गया और घसीटते हुए घर के भीतर ले जाया गया। घर में मौजूद पत्नी उषा सिंह, बहू कल्पना सिंह और छोटे भाई की पत्नी पूर्णिमा सिंह को हथियार दिखाकर डराया गया और गाली-गलौज के बीच उनके आभूषण उतरवा लिए गए।

अलमारियां तोड़कर 84 लाख की लूट

बदमाशों ने महिलाओं को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर एक-एक कर पांच अलमारियां तोड़ीं। इनमें रखे करीब 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 4 लाख रुपये नकद समेट लिए गए। बरामदे में सो रहे छोटे भाई तेज बहादुर सिंह, जो नेत्रहीन हैं, पर भी बदमाशों ने हमला किया। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात करीब 45 मिनट तक चलती रही, लेकिन न तो पुलिस गश्त दिखी और न ही कोई समय पर मदद पहुंची।

Gorakhpur News: गौशाला में गंदगी पर भड़के SDM, केयरटेकर को लगाई फटकार, दिए ये सख्त निर्देश

घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर एसपी राजकरण नायर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एम्स थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे। देर रात तक पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की। पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाशों की संख्या चार से पांच थी और सभी की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में रोष

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में नियमित गश्त नहीं होती और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर कमजोर है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हैं। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में किसानों पर आफत, अचानक बदले हालात ने बढ़ाई मुश्किलें

पुलिस का बयान

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीमों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद ली जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 12:13 PM IST