Gorakhpur: बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान का टीन शेड चकनाचूर, व्यापारियों में आक्रोश

शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज स्थित मिलन चौराहा क्षेत्र में शनिवार को बिजली विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। नीलकंड ज्वेलरी हाउस के सामने खड़ा जर्जर बिजली का पोल दुकान पर जा गिरा, जिससे टीन शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज स्थित मिलन चौराहा क्षेत्र में शनिवार को बिजली विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। नीलकंड ज्वेलरी हाउस के सामने खड़ा जर्जर बिजली का पोल दुकान पर जा गिरा, जिससे टीन शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है घटना

जानकारी के अनुसार, राजेश यादव व युवराज यादव के मकान के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास स्थित बिजली का पोल काफी समय से झुककर खराब हालत में खड़ा था। स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत कई बार विभाग तक पहुंचाई, परन्तु कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। शनिवार को जब विभाग की टीम पोल हटाने मौके पर पहुंची, तो उसे सुरक्षित तरीके से निकालने की बजाय लापरवाहीपूर्ण ढंग से खींचा गया, जिसके परिणामस्वरूप पूरा पोल अनियंत्रित होकर नीलकंड ज्वेलरी हाउस की दुकान पर गिर पड़ा।

दुकान स्वामी ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विभागीय कर्मचारी सतर्क रहते और तकनीकी प्रक्रिया का पालन करते तो यह हादसा नहीं होता। पोल आधा टूटा था, उसे सुरक्षा मानकों के तहत हटाया जाना चाहिए था, लेकिन असावधानी ने मेरी दुकान का टीन शेड पूरी तरह तोड़ दिया और भारी नुकसान पहुंचाया।” उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दौरान मौजूद व्यक्तियों ने कर्मचारी को गलत दिशा में धक्का देने की सलाह दी, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

गोरखपुर में 18 महिला रिक्रूटों ने बीच प्रशिक्षण के दौरान छोड़ी नौकरी, जानिए क्या था कारण

क्षतिग्रस्त दुकान देखकर मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए। लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की उदासीनता व लापरवाही पहले भी कई घटनाओं का कारण बनी है, लेकिन जिम्मेदारों पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मनमानी और बढ़ती जा रही है।

व्यापारियों ने की मांग

व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों ने मांग की कि नुकसान की तत्काल भरपाई हो , जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए, क्षेत्र में लगे अन्य जर्जर पोल और तारों की तुरंत जांच कर सुरक्षित रूप से प्रतिस्थापन किया जाए। स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट कहा कि अब जनता खामोश नहीं रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान व क्षतिपूर्ति नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

गोरखपुर: धार्मिक स्थलों को मिलेगी सुरक्षा, पीपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

घटना ने एक बार फिर विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े कर दिए हैं — आखिर सुरक्षा से जुड़े मामलों पर इतनी लापरवाही क्यों? और जनता की शिकायतें कार्रवाई से पहले अनसुनी क्यों? व्यापारी न्याय की मांग कर रहे हैं और अब निगाहें प्रशासन की तत्परता पर टिकी हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 November 2025, 6:55 AM IST