जितेंद्र कुमार के खलनायक अवतार और अरशद वारसी की दमदार एक्टिंग: OTT पर रिलीज हुई भागवत चैप्टर-1

ओटीटी पर अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1’ रिलीज हो गई है। जितेंद्र पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आए हैं जबकि अरशद ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। जानिए कहां देख सकते हैं और क्या है इसका रिव्यू।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 October 2025, 5:16 PM IST
google-preferred

Mumbai: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म या वेब सीरीज दर्शकों का ध्यान खींच लेती है। इस बार दर्शकों के बीच चर्चा में है ‘भागवत चैप्टर 1’, जो 17 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज हुई है। फिल्म में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है, खासकर इसलिए क्योंकि ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसे शोज़ से मशहूर जितेंद्र कुमार पहली बार निगेटिव रोल में दिखाई दिए हैं।

पहली बार नेगेटिव किरदार में जितेंद्र कुमार

अब तक जितेंद्र कुमार, जिन्हें लोग प्यार से सचिवजी या जीतू भैया कहते हैं, हमेशा एक पॉजिटिव और सादा किरदार निभाते नजर आए हैं। लेकिन इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों को हैरान कर दिया है। जितेंद्र का नेगेटिव रोल इंटेंस और अनएक्सपेक्टेड है। उन्होंने जिस तरह के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी दी है, वह उनके अभिनय के नए पहलू को सामने लाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5) 

वहीं, अरशद वारसी ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है और हमेशा की तरह उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से प्रभावित किया है। उनकी टाइमिंग, संवाद अदायगी और सीरियस एक्सप्रेशन ने कहानी को मजबूती दी है।

कहानी और प्लॉट

‘भागवत चैप्टर 1’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें धर्म, अपराध और इंसानी मनोविज्ञान की परतें खोली गई हैं। कहानी ऐसे केस के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें आरोपी खुद अपना केस लड़ता है। फिल्म के कई हिस्सों में रहस्य और भावनाएं आपस में उलझती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 (@zee5) 

हालांकि, फिल्म की कहानी दिलचस्प है लेकिन रिव्यूज़ के मुताबिक इसका स्क्रीनप्ले थोड़ा बिखरा हुआ लगता है। कई जगह कहानी अचानक मोड़ लेती है, जिससे दर्शक थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। कुछ लॉजिकल पॉइंट्स भी अधूरे लगते हैं हालांकि अभिनय और संवाद फिल्म को संभाल लेते हैं।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फिर करेगी कमाल, ‘Jolly LLB 3’ का टीजर हुआ रिलीज

कैसी है फिल्म

एबीपी न्यूज के रिव्यू के अनुसार, ‘भागवत चैप्टर 1’ में कई मजबूत पहलू हैं। अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की एक्टिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। दोनों के बीच स्क्रीन पर जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई देती है। हालांकि कुछ सवाल अधूरे रह जाते हैं और कुछ सीन बिना स्पष्टीकरण के आगे बढ़ जाते हैं।

फिल्म में सस्पेंस है लेकिन उतना प्रभावशाली नहीं बन पाता कि दर्शक सीट से चिपक जाएं। फिर भी इसकी परफॉर्मेंसेज इसे देखने लायक बनाती हैं। अगर आपने इसी कहानी पर बनी वेब सीरीज देखी है तो कुछ दोहराव महसूस हो सकता है, लेकिन फिल्म का कॉम्पैक्ट फॉर्म इसे समय की दृष्टि से बेहतर बना देता है।

Jolly LLB 3 Day 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाका, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड

कहां देखें

‘भागवत चैप्टर 1’ ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप सस्पेंस, क्राइम और दमदार परफॉर्मेंस पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए सही विकल्प है। अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की जोड़ी इस बार एक अलग ही अंदाज में दिखाई दी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 17 October 2025, 5:16 PM IST