हिंदी
अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी इस साल की चौथी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ का टीजर सामने आ गया है, जिसमें अक्षय और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाली है। इस फिल्म के टीजर में कोर्टरूम की जंग और दोनों जॉली के बीच की तकरार को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। 19 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
‘Jolly LLB 3’ का टीजर हुआ रिलीज
New Delhi: अक्षय कुमार की इस साल की चौथी फिल्म 'Jolly LLB 3' का टीजर हाल ही में जारी किया गया, और इसके बाद से ही फैंस में काफी हलचल मच गई है। अक्षय कुमार, जो पहले ही ‘स्काईफोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, अब कोर्टरूम ड्रामा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक साथ नजर आएगी, और दोनों के बीच की जबरदस्त तकरार दर्शकों के दिलों को छूने वाली है।
कोर्ट में जॉली की जंग
टीजर की शुरुआत में अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी एक साथ कोर्टरूम में भिड़ती दिख रही है। जहां अरशद वारसी जगदीश त्यागी (जॉली) के रूप में मेरठ से होते हैं, वहीं अक्षय कुमार जगदीश्वर मिश्रा (जॉली) के रूप में कानपुर से आते हैं। इस कोर्टरूम जंग में सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में हैं, जो सुंदर लाल त्रिपाठी के किरदार में हैं। टीजर में दोनों जॉली के बीच की तकरार इतनी तीव्र है कि जज के सिर में दर्द होने लगता है। फिल्म के कुछ पंचलाइन जैसे "ये जज तेरा मामा लगता है" और "दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने आ गए" दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। इसके अलावा, एक ऐसा सीन भी है जहां अक्षय कुमार, अरशद को थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं, जो कि फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
सौरभ शुक्ला की अदाकारी
टीजर में सौरभ शुक्ला का अभिनय भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। उनका किरदार और डायलॉग्स फिल्म को और भी मजेदार बना रहे हैं। खासकर, उनका डायलॉग "एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं?" दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। फिल्म के डायलॉग्स और किस्सों को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त चर्चा हो रही है, और यह पहले दो पार्ट्स की तरह ही हिट होने की पूरी संभावना है।
‘Jolly LLB’ की सफलता की कहानी
इस फिल्म की सफलता की कहानी पहले दो पार्ट्स से जुड़ी हुई है। पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से सराहना मिली और इसने दुनियाभर में 46 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद, 2017 में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म पहले से कहीं ज्यादा सफल साबित हुई और इसने 197 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब जब दोनों अरशद और अक्षय एक साथ स्क्रीन पर होंगे, तो दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है।
फिल्म का उत्साह और रिलीज की तारीख
टीजर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और फैंस को यह इंतजार है कि फिल्म की पूरी कहानी कैसी होगी। फिल्म के संवाद, किरदार और कोर्टरूम की जंग दर्शकों को पूरी तरह से मनोरंजन देने वाली है। ‘Jolly LLB 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इस बार फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
No related posts found.