Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया कहर, नौ लोग हुए घायल

सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर प्रशासन और आमजन को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार देर शाम गोलाबाजार क्षेत्र के बड़हलगंज में उस समय अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े लोगों, वाहनों व ठेले वालों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया, पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया कहर, नौ लोग हुए घायल

गोरखपुर: सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर प्रशासन और आमजन को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार देर शाम गोलाबाजार क्षेत्र के बड़हलगंज में उस समय अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत एक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े लोगों, वाहनों व ठेले वालों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस दर्दनाक घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरिया की ओर से आ रहा ट्रक पिड़हनी चौराहे पर पहुंचा तो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। ट्रक पहले किनारे खड़े टेंपो और बाइक से टकराया। वहां खड़े लोग संभल भी नहीं पाए थे कि ट्रक उन्हें रौंदते हुए बड़हलगंज पटना चौराहे तक पहुंच गया। इस दौरान उसने एक ठेला, टैक्सी और ई-रिक्शा को भी जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े तो देखा कि कई लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े तड़प रहे थे।

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल गया भेजा

इस घटना में अजय यादव, संतोष, संजय, महेंद्र, नीरज, राहुल सोनकर, जितेंद्र सोनकर, विकास कुमार और शुभम यादव घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल भेजा गया। परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। कई घायल गंभीर अवस्था में होने के कारण जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं।

चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक नशे में धुत था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जा सके।

रायबरेली में वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद, मचा हड़कंप

प्रशासन की ओर से इस पर ठोस कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे में धुत चालक आए दिन सड़क पर खतरा बनते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने मांग की है कि मुख्य मार्गों पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए और दोषियों को कठोर सजा दी जाए।

परिवारों के इकलौते बेटे और कमाने वाले सदस्य

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो कुछ सेकंड की इस भयावह लापरवाही ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। घायलों में से कुछ परिवारों के इकलौते बेटे और कमाने वाले सदस्य हैं, जिनके इलाज और भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं।यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क पर रफ्तार और नशा मिलकर कितनी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकते हैं। प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की सख्त जरूरत है, वरना मासूम लोग इसी तरह बेवजह हादसों की भेंट चढ़ते रहेंगे।

 

Exit mobile version