हिंदी
गोरखपुर जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चौरीचौरा थाना पुलिस ने दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराध में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
दहेज हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चौरीचौरा थाना पुलिस ने दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराध में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश और महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार यादव की टीम ने आरोपित रामप्रवेश पुत्र जवाहिर, निवासी गौनर थाना चौरीचौरा, को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना चौरीचौरा में मु०अ०सं० 619/2025, धारा 85/115(2)/80 बीएनएस एवं 3/4 डी.पी. एक्ट के तहत गंभीर मुकदमा दर्ज था।
बताया गया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगाह में था और घटना में उसकी संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। शुक्रवार को विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की और उसे बिना किसी के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, तीन नामजद समेत 28 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पढ़ें पूरा मामला
दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। गोरखपुर पुलिस का कहना है कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के लिए किसी भी कीमत पर नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे मामलों में वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी को प्राथमिकता देते हुए टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल पिंटू कुमार यादव और महिला कांस्टेबल सुषमा उपाध्याय शामिल रहीं। टीम के त्वरित प्रयास से एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सका, जिससे पीड़ित पक्ष को भी न्याय मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।
Gorakhpur: वांछित गैंगस्टर आशुतोष कुमार गिरफ्तार, संगठित अपराध पर एसएसपी का कड़ा प्रहार
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता आगे भी जारी रहेगी। गोरखपुर पुलिस ने फिर स्पष्ट कर दिया है कि दहेज से जुड़े अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।