गोरखपुर: जर्जर बिजली व्यवस्था ने बढ़ाई रामा मऊ के लोगों की परेशानी, टूटते तारों से बना खतरा

गोरखपुर के गोला उपनगर के वार्ड नंबर 14, रामा मऊ गांव में जर्जर विद्युत तारों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर : गोरखपुर के गोला उपनगर के वार्ड नंबर 14, रामा मऊ गांव में जर्जर विद्युत तारों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच बार-बार तार टूटने और बिजली आपूर्ति ठप होने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घरों में परेशान हैं। ट्रांसफार्मर के पास ढीले तारों से निकलने वाली आग की चिंगारी और बार-बार शॉर्ट सर्किट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

शॉर्ट सर्किट से ग्रामीणों में दहशत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय निवासियों रामकिशुन यादव, संत प्रसाद नायक, परमहंस नायक, दिलीप नायक, खलील अहमद, रामदुलारे गोंड, दीनानाथ विश्वकर्मा, किशन, मनीष नायक, संदीप तिवारी, रमेश तिवारी, दिनेश यादव, सुरेश यादव, पिन्टू नायक, बशीर अहमद और राम सिंगारे गोंड ने बताया कि मदरिया फीडर से जुड़े इस गांव में ट्रांसफार्मर के पास एलटी तारों का कनेक्शन पूरी तरह ढीला है।

किया जा रहा  बांस की फट्टी से बांधकर काम

हल्की हवा चलने पर भी तार आपस में टकराकर टूट जाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। राकेश नायक के घर के पास तारों की स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन टूटकर गिरते हैं, और लाइनमैन को ठीक करने में 7-8 घंटे से लेकर पूरा दिन लग जाता है।ग्रामीणों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन समाधान के नाम पर महज टूटे तारों को जोड़कर और बांस की फट्टी से बांधकर काम चलाया जा रहा है।

जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए।

ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल के जरिए मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।गांव में जर्जर तारों और ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारियों ने आग लगने का खतरा बढ़ा दिया है। ग्रामीणों में भारी असंतोष है और वे विद्युत विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

कार्रवाई न होने पर आंदोलन

ट्रांसफार्मर के कनेक्शन को दुरुस्त किया जाए।नियमित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वही अब देखने वाली बात यह है कि आखिर गांव वालों की इस परेशानी का हल मिलता है या फिर नहीं

Location : 

Published :