Gorakhpur Crime: हत्या की नीयत से हुए हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मिली ये चीज

गोरखपुर में हत्या की नीयत से हुए हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रामगढ़ताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या की नीयत से हुए हमले के मुख्य आरोपी अजय निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है, जिससे इलाके में दहशत फैलाने वाले इस आरोपी पर शिकंजा कस दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय निषाद पुत्र स्वर्गीय बाला लखन्दर निषाद निवासी अमरूतानी, थाना राजघाट गोरखपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रामगढ़ताल थाने में पंजीकृत 605/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 109, 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज था, जिसमें अब पुलिस ने 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी भी कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने वादिनी मुकदमा के बेटे पर चाकू और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था और पीड़ित परिवार ने तुरंत रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

टीम ने दिखाई तेजी

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक रामशिव यादव और कांस्टेबल राकेश कुमार गौरव शामिल रहे। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर अजय निषाद को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था।

न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर में अपराध पर लगाम लगाने और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Raebareli News: जब थाने में बोला किसान साहब! भैंस तो चोरी हो गई, फोटो कहाँ से लाएं, मामला जान हो जाएंगे हैरान

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 July 2025, 8:37 PM IST