थाना गगहा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज जानलेवा हमले का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

2 बाल अपचारी हिरासत में
Gorakhpur: थाना गगहा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज जानलेवा हमले का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अदद चाकू भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक विकास सिंह मय पुलिस टीम ने थाना गगहा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 701/2025, धारा 191(1), 191(2), 191(3), 109, 190, 126(2), 352, 115(2) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
बलरामपुर में जयंती पर ऐसे याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
गिरफ्तार अभियुक्तों में सूर्यांश यादव निवासी धस्का थाना बांसगांव, राज कन्नौजिया निवासी धस्का थाना बांसगांव, अभिनव राय उर्फ गोलू निवासी महुज पकड़ी थाना गगहा तथा अंकित यादव निवासी डाड़िया बुजुर्ग थाना बांसगांव शामिल हैं। इसके अलावा दो नाबालिग बाल अपचारियों को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को अभियुक्तों ने एक राय होकर वादी के भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना गगहा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
बुलंदशहर में बैंकिंग घोटाले का बड़ा खुलासा, 1.25 करोड़ की ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, जानलेवा हमला, पोक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र राणा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है।