विकसित भारत 2047 अभियान में गोरखपुर ने रचा इतिहास; प्रदेश में छठवें स्थान पर पहुंचा जिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने की दिशा में गोरखपुर जिले ने एक बड़ी छलांग लगाई है। जिले ने उत्तर प्रदेश में टॉप टेन जिलों में जगह बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़ों के अनुसार, गोरखपुर ने छठवां स्थान प्राप्त किया है।

Gorakhpur: गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने की दिशा में गोरखपुर जिले ने एक बड़ी छलांग लगाई है। जिले ने उत्तर प्रदेश में टॉप टेन जिलों में जगह बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गोरखपुर ने छठवां स्थान प्राप्त किया है, जो जिले के विकास के प्रति जनता की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता का प्रमाण है।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया कि “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” अभियान के अंतर्गत राज्यभर में आम नागरिकों से क्यूआर कोड के माध्यम से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस पहल में गोरखपुर के नागरिकों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर 2025 तक जिले के 81,750 नागरिकों ने अपने सुझाव साझा किए हैं। इनमें 66,525 ग्रामीण और 15,225 शहरी नागरिक शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि, बुनियादी ढांचा और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

यूपी के मुख्य सचिव ने गोरखपुर में पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने कहा कि गोरखपुर का टॉप टेन में आना इस बात का प्रमाण है कि जिले के लोग विकास को लेकर सजग, जागरूक और सकारात्मक सोच रखते हैं। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे गोरखपुर की जनता की सामूहिक भागीदारी और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।”

उन्होंने आगे बताया कि अभियान के माध्यम से प्राप्त सभी सुझावों को सरकार के थिंक टैंक तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि जनता की वास्तविक जरूरतों को विकास योजनाओं में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के नागरिकों ने जिस तरह का उत्साह दिखाया है, उससे यह तय है कि भविष्य में गोरखपुर प्रदेश के अग्रणी जिलों में शुमार होगा।

गोरखपुर: घर से भटके मासूम को रामगढ़ताल पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, जानें पूरी खबर

सीडीओ ने जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी नागरिकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस राष्ट्रीय पहल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जो लोग अब तक अपने सुझाव नहीं दे पाए हैं, वे क्यूआर कोड स्कैन कर अपने विचार साझा करें, ताकि हम सब मिलकर विकसित गोरखपुर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।”

गोरखपुर की इस उपलब्धि से पूरे जिले में उत्साह और गर्व का माहौल है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसे जनसहभागिता की बड़ी जीत मान रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल जिले के प्रशासनिक प्रयासों की सफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि गोरखपुर अब उत्तर प्रदेश के विकास मानचित्र पर नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 October 2025, 3:19 PM IST