

शारदीय नवरात्र के समापन और दशहरा पर्व को देखते हुए जिले का प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सोमवार को मंडलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Gorakhpur: शारदीय नवरात्र के समापन और दशहरा पर्व को देखते हुए जिले का प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सोमवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चन्नप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने शहर के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना राजघाट और कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुर्गापूजा पंडालों, बाजारों और जुलूस मार्गों का गहन निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसीएम प्रथम प्रशान्त कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार तिवारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि दुर्गापूजा और दशहरा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु और नागरिक जुटते हैं। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके।
डीआईजी एस. चन्नप्पा ने कहा कि पूरे मंडल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान हर नागरिक को सुरक्षा और विश्वास का एहसास कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
UP Crime: साइबर क्राइम पर गोरखपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, करोड़ों की धनराशि बचाई
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने साफ-सफाई, पेयजल और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है। पैदल गश्त के साथ ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जाएगी।
गोरखपुर: गुलरिहा पुलिस ने चोरी का सरिया और वाहन संग तीन शातिर चोर दबोचे , जानें पूरी खबर
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पंडालों और जुलूस मार्गों पर अतिरिक्त टीम लगाई गई है ताकि श्रद्धालु केवल भक्ति और आस्था में डूबकर त्योहार का आनंद ले सकें।
प्रशासन का संदेश साफ है कि दुर्गापूजा और दशहरा जैसे बड़े पर्वों पर सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी तरह की चूक पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।