Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Accident: स्कूल वैन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर के गोला उपनगर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक सुरेश विश्वकर्मा की स्कूल वैन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग से चकदेइया जाने वाली सड़क पर दोपहर करीब 3:00 बजे हुई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Accident: स्कूल वैन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला उपनगर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक सुरेश विश्वकर्मा की स्कूल वैन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग से चकदेइया जाने वाली सड़क पर दोपहर करीब 3:00 बजे हुई।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी सुरेश, पिता यमुना विश्वकर्मा, टावर से संबंधित कार्य करते थे। हादसे के समय वह अपनी मोटरसाइकिल से कार्य के लिए निकले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चकदेइया मार्ग पर एक स्कूल वैन बच्चों को उतारने के लिए रुकी थी। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे सुरेश की मोटरसाइकिल वैन के गेट से टकरा गई।

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में बेड पर मिला शव, मचा हड़कंप

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुरेश को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें इलाज के लिए मुंडेरा बाजार स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्कूल वैन को भी अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा वैन के अचानक रुकने और मोटरसाइकिल की तेज गति के कारण हुआ। पुलिस वैन चालक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के लिए जिम्मेदार कौन था।

गोरखपुर सीडीओ अचानक पहुंचे विकास भवन, कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई

सुरेश के परिवार में शोक की लहर है। उनके परिजनों का कहना है कि वह मेहनती और परिवार का एकमात्र कमाने वाले थे। इस हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की जांच और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version